विधान परिषद में BJP को बहुमत दिलाने अहम रहा ब्राह्मण-ठाकुर और पिछड़ा फॉर्मूला |

Jansatta 2022-04-13

Views 1.2K

UP MLC Election: अपने दम पर यूपी विधान परिषद (UP Legislative Council) में बहुमत हासिल करने के पीछे एक बड़ी वजह सत्ताधारी बीजेपी (BJP) की सोशल इंजीनियरिंग भी रही। एमएलसी चुनाव के नतीजों (MLC Election Results) पर नजर डालें तो भाजपा के 12 ठाकुर (Rajpoot), 9 पिछड़ा (OBC) और 5 ब्राह्मणों (Brahmin) को जीत हासिल हुई है। सिर्फ इतना ही नहीं वाराणसी (Varanasi) से बृजेश सिंह (Brijesh Singh) की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह (Annpurna Singh) हों या राजा भइया (Raja Bhaiya) के करीबी गोपाल जी (Gopal Ji) या फिर आज़मगढ़ (Azamgarh) से बीजेपी बागी विक्रांत सिंह (Vikrant Singh), जिन सीटों पर बीजेपी हारी है, वहां भी जीत हासिल करने वालों का रुझान सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की तरफ साफ देखा जा सकता है। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या यूपी विधानसभा चुनाव के बाद विधान परिषद चुनावों में भी सपा (SP)-बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) भगवा ब्रिगेड की रणनीति की काट खोजने में विफल रहे। पेश है जनसत्ता की खास रिपोर्ट-

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS