Bihar Bahubali Mohammad Shahabuddin: एमएससी चुनाव (MLC Election) के दौरान जब सिवान (Siwan) में रईस खान (Rais Khan) पर हमला हुआ तो एक बार फिर सबकी निगाहें बिहार (Bihar) के इस शहर पर आकर टिक गईँ। एक दौर था, जब सिवान को यहां के बाहुबली (Bahubali) नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) के नाम से जाना जाता था। मगर मई 2021 में शहाबुद्दीन की कोरोना (Corona) से मौत के बाद, अब उसके बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) और खासमखास रहे रईस खान के बीच वर्चस्व की लड़ाई छिड़ चुकी है। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...