Haryana Soldier Shree Om Gautam Martyred In Jammu Kashmir Shopian|हादसे में शहीद हुआ हरियाणा का लाल

Amar Ujala 2022-04-15

Views 3

#Jawan #Martryed #SoldierShreeOmGautam #Shopian

jammu and kashmir के shopian में Encounter with terrorists मोर्चा संभालने के लिए जा रहे Army के three soldiers martyred हो गए हैं। इनमें एक सपूत Subedar Shriom Gautam resident of village Maharana of Charkhi Dadri भी Shaheed हो गए हैं। Martyr Shriom Gautam की खबर जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंची तो पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। बेटे की शहादत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों को जहां एक तरफ इस खबर से सदमा पहुंचा है वहीं, दूसरी तरफ देश के लिए बेटे की शहादत पर नाज भी है। बता दें कि गांव महराणा निवासी Shriom Gautam International level wrestler थे और उन्होंने Junior Asiad में देश के लिए Gold Medal जीता था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS