बिहार में शराबबंदी कानून को काफी सख्ती से लागू करवाया जा रहा है. इसके बावजूद प्रदेश में दारू की तस्करी लगातार जारी है. तस्कर अनूठे तरीके अपनाकर शराब की खेप ग्राहकों तक पहुंचाने की जुगत में जुटे रहते हैं. इसी का एक नमूना पटना में सामने आया है. एक तस्कर LPG सिलेंडर में शराब छुपाकर तस्करी कर रहा था. बताया जाता है कि आरोपी तस्कर इस तरह से कई महीनों से शराब की तस्करी कर रहा था. आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. तस्करी के तरीके को देखकर पुलिस भी दंग रह गई. तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.