#Gorakhvathmandir #AttackOnGorakhnathTemple #MurtazaAbbasi
गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाले आरोपी मुर्तजा अब्बासी 16 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक एटीएस की रिमांड पर रहेगा। बुधवार की रात एटीएस की टीम मुर्तजा को साथ लेकर लखनऊ चली गई है। गोरखपुर जिले के गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों (पीएसी जवान) पर हमला करने के आरोपी मुर्तजा को बुधवार की रात एटीएस साथ लेकर लखनऊ गई। 16 अप्रैल को गोरखपुर कोर्ट में मुर्तजा को फिर से पेश किया जाएगा।