Baba Siddiqui is in the news because of his annual Iftar party. On Sunday, Baba Siddiqui and his son Zeeshan Siddiqui hosted their annual Iftar party at the Taj Hotel in Mumbai, which was graced by many Bollywood stars including Salman Khan, Shah Rukh Khan. Along with Bollywood stars, many stars of the TV world were also seen in this party, whose pictures are now dominated on social media.
बाबा सिद्दीकी अपनी वार्षिक इफ्तार पार्टी की वजह से चर्चा में हैं। रविवार को बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने मुंबई के ताज होटल में अपनी वार्षिक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान समेत कई बॉलीवुड के सितारों ने चार-चांद लगा दिए। इस पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ टीवी जगत के भी कई सितारे नजर आए, जिनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
#BabaSiddiqueIftarParty2022