नॉक नी क्या है | नॉक नी कैसे ठीक करें | नॉक नी सिंड्रोम लक्षण | Knock Knee Kya Hota Hai | Boldsky

Boldsky 2022-04-18

Views 113

Knock Knees or Genu Valgum is a problem related to the knees in which the knees of the patient are touching each other. Normally, a healthy person who does not have any kind of problem in his knees, there is a slight gap between the knees when standing or the knees are parallel. But this does not happen in the problem of Knock Knees.All over the world people are suffering from this problem related to knees. People who are suffering from the problem of knuckle knee or genu valgum, their knees are on the inside and the feet are on the outside. This problem is mostly seen in young children. In childhood, people often ignore it as normal, but later this problem becomes a big problem. In fact, such people who suffer from Knock Knees also have to face difficulties in walking and doing everyday tasks. Let us know in detail about the causes, symptoms and treatment of this problem.

नॉक नी (Knock Knees) या जेनु वेलगम (Genu Valgum) घुटनों से जुड़ी समस्या है जिसमें मरीज के घुटने एक दूसरे को छू रहे होते हैं। सामान्य तौर पर स्वस्थ व्यक्ति जिसके घुटनों में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है उसके खड़े होने पर घुटनों के बीच थोड़ा गैप रहता है या घुटनें समानांतर होते हैं। लेकिन नॉक नीज की समस्या में ऐसा नहीं होता है। दुनियाभर में तामम लोग घुटनों से जुड़ी इस समस्या से पीड़ित हैं। ऐसे लोग जो नॉक नीज या जेनु वेलगम की समस्या से ग्रसित हैं उनके घुटने अंदर की तरफ होते हैं और पैर बाहर की तरफ। सबसे ज्यादा यह समस्या छोटे बच्चों में देखने को मिलती है। बचपन में अक्सर लोग इसे सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन आगे चलकर यह समस्या एक बड़ी मुसीबत बन जाती है। दरअसल ऐसे लोग जो नॉक नीज से पीड़ित होते हैं उन्हें चलने फिरने और रोजमर्रा के काम करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आइये विस्तार से जानते हैं इस समस्या के कारण, लक्षण और उपचार के बारे में।

#KnockKneeKyaHotaHai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS