Hunaman Jayanti violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के सैकड़ों वीडियो पुलिस को मिले हैं....इनके आधार पर आरोपियों की पहचान कर दिल्ली पुलिस लगातार दंगे के आरोपियों को पकड़ रही है....पुलिस के मुताबिक अंसार और असलम ये वो दो नाम हैं जो दंगे के सूत्रधार हैं....अंसार इस दंगे का मास्टरमाइंड है...अंसार का बैकग्राउंड क्या है...क्या अंसार का आम आदमी पार्टी से कोई कनेक्शन है....और पति की गिरफ्तारी अंसार की पत्नी ने कहानी को क्या मोड़ दिया है...चलिए दिखाते हैं..