जिस्पा-दिल्ली के बीच 20 अप्रैल से दौड़ेगी एचआरटीसी बस | HRTC Volvo Bus Service To Keylong To Delhi

Amar Ujala 2022-04-19

Views 76

हिमाचल पथ परिवहन निगम( hrtc) का keylong डिपो Jispa Delhi के बीच पहली बार volvo bus सेवा शुरू कर रहा है। अब वोल्वो बस सेवा शुरू होने से tourist दिल्ली व चंडीगढ़ से सीधे lahul पहुंच सकेंगे। वोल्वो बस का trail भी सफल रहा है। 39 सीटर वाली वोल्वो बस सेवा 20 अप्रैल से जिस्पा-दिल्ली के बीच दौड़ना शुरू हो जाएगी। hrtc केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने कहा कि यह बस दिल्ली से जिस्पा करीब 17 घंटे का समय लेगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS