फतेहपुर सीकरी के ऐतिहासिक पंचमहल में सजी सुरों की महफिल, भजन सम्राट अनूप जलोटा ने सुरों से बांधा समां

Amar Ujala 2022-04-19

Views 19

आगरा के फतेहपुर सीकरी के ऐतिहासिक पंचमहल में सोमवार रात को विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एवं आगरा विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भजनों और गजलों से समां बांध दिया। इसके बाद कार्यक्रम के दूसरे सत्र में ओडिसी नृत्य के मायाधर घराने की मधुमिता राउड की टीम की नृत्यांगनाओं ने राग बंसत, बैराग पल्लवी और अंत में मोक्ष नृत्य के माध्यम से स्वयं को भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित करते हुए श्रीराधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा से माहौल भक्तिमय कर दिया। अंत में अनूप जलोटा ने ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन..., चांद कब तक ग्रहण में रहे, अब तो जुल्फे हटा लीजिए..., रंग दे चुनरिया...,ये भारत देश है मेरा... जहां सोने की चिड़िया करती है बसेरा..., आदि गीत जाए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS