आगरा के फतेहपुर सीकरी के ऐतिहासिक पंचमहल में सोमवार रात को विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एवं आगरा विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भजनों और गजलों से समां बांध दिया। इसके बाद कार्यक्रम के दूसरे सत्र में ओडिसी नृत्य के मायाधर घराने की मधुमिता राउड की टीम की नृत्यांगनाओं ने राग बंसत, बैराग पल्लवी और अंत में मोक्ष नृत्य के माध्यम से स्वयं को भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित करते हुए श्रीराधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा से माहौल भक्तिमय कर दिया। अंत में अनूप जलोटा ने ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन..., चांद कब तक ग्रहण में रहे, अब तो जुल्फे हटा लीजिए..., रंग दे चुनरिया...,ये भारत देश है मेरा... जहां सोने की चिड़िया करती है बसेरा..., आदि गीत जाए।