रायपुर, 19 अप्रैल। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार से तीन दिनों तक चलने वाले राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव का शुभारंभ किया। इस महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर प्रख्यात बस्तर बैंड की प्रस्तुति हुई। पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ जनजातीय समुदाय के बस्तर बैंड ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया ,इसी दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मुंडा बाजा से थाप देते बस्तर बैंड के कलाकारों के साथ ताल से ताल मिलाया।