रायपुर,20 अप्रैल। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते कई महीनो से बिजली विभाग में काम करने वाले 2500 युवा अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। हाल ही में कुछ दिनों के लिए वह काम पर वापस लौट गए थे, लेकिन बीते 11 मार्च से यह फिर एक बार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। छत्तीसगढ़ राज्य संविदा विद्युत कर्मचारी संघ के बैनर तले आंदोलनकर रहे बिजली कर्मचारियों हर दिन अलग-अलग तरीके से अपनी बातें सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। वन इंडिया संवाददाता धीरेंद्र गिरि गोस्वामी ने रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरनास्थल जाकर उनकी पीड़ा जानने का प्रयास किया।