Kajal Aggarwal एक बेटे की बनीं मां! फैंस दे रहे बधाइयां

NN Bollywood 2022-04-20

Views 41

काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) हमेशा से ही अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती रही हैं. उन्होंने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान कायम कर ली है. लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं. लेकिन एक्ट्रेस पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें पहले तो वो गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) संग अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में थी. जिसके बाद वो अपनी प्रेग्नेंसी के चलते लोगों के बीच सुर्खियों में बनी हुई थी. इस दौरान उनकी कई मेटरनिटी तस्वीरें (Kajal Aggarwal maternity photoshoot) भी वायरल हुई. जिन्हें लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया. वहीं, अब ये खबर आ रही है कि काजल ने बेटे को जन्म (Kajal Aggarwal blessed with baby boy) दिया है.
 
#KajalBlessedBabyBoy #KajalAggarwalbabyboy #KajalAggarwalGautamKitchlu

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS