Abhishek Verma IPS : फसल को आग से बचाने खुद कूद पड़े एसपी अभिषेक वर्मा, देखिए VIDEO

Views 75

औरैया, 20 अप्रैल: यूपी के औरेया जिले के एसपी अभिषेक वर्मा अपनी संवेदनशीलता के लिए चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, मंगलवार को अयाना स्थित गांव रोशनपुर में एक खेत पर लगी आग की लपटों ने कई बीघा गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया था। इस घटना से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे। इस दौरान मौके पर मौजूद एसपी अभिषेक वर्मा खुद राहत कार्य में जुट गए। एसपी वर्मा ने आग की जद से बचाने के लिए गेंहू के गठ्ठरों को खुद खींचा। सोशल मीडिया पर एसपी अभिषेक वर्मा का वीडियो वायरल हो गया है। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि जब आग बुझ गई तब एसपी आए और गठरी इधर से उधर कर रहे थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS