भोपाल, 21 अप्रैल। प्राइवेट अस्पतालों में अब तक मेडिकल इंश्योरेंस के नाम पर मरीज के साथ गैरजरूरी जांचें कर अनाप-शनाप बिल बनाने और मरीजों को जबरन अस्पताल में भर्ती रखने के मामले सामने आते थे। लेकिन, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में फर्जीवाड़े का एकदम नया मामला सामने आया है। बेबस गरीब मरीज को बढ़िया इलाज के साथ पैसों का लालच देकर सरकारी धन की लूट की गई। प्राइवेट अस्पताल, दलालों के जरिये किस तरह गरीबों की लाचारी का फायदा उठाकर सरकारी धन की लूट कर रहे हैं, वनइंडिया ने इसका भंडाफोड़ किया है।