Azaan Controversy: महाराष्ट्र के नासिक के पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे (Deepak pande)... इन्होंने नासिक में मस्जिदों के 100 मीटर के दायरे में अजान से 15 मिनट पहले और बाद में लाउडस्पीकर (Loudspeaker) पर कोई भी धार्मिक भजन और गाने न बजाने का आदेश दिए थे... महाराष्ट्र सरकार ने अब अमित पांडे समेत 40 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है...