Jahangirpuri Bulldozer: पिछले दिनों यानी 20 अप्रैल को जहांगीरपुरी में एनएमसीडी की तरफ से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया.... इसमें बुलडोजरों से अवैध निर्माण वाले कई ढांचों को तोड़ दिया गया .. इस मसले पर सियासत गर्म है.... शाम को एआइएमआइएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जहांगीरपुरी पहुंचे... उन्होंने केंद्र और दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा है... उन्होंने कहा कि यदि वो (दुकान और मकान) अनाधिकृत थे तो सात साल से भाजपा की सरकार सो क्यों रही थी।