Sunscreen लगाने से Wrinkle गायब होते है कि नहीं, Anti Ageing में कितना Beneficial | Boldsky

Boldsky 2022-04-23

Views 3

While sunscreen protects against sunburns and skin cancer, there is another benefit: It helps reduce signs of skin aging. Evidence shows that using sunscreen every day helps slow down the skin's aging process

रिंकल्स समस्या तो हैं। लेकिन जब सनस्क्रीन या एसपीएफ SPF की बात आती है, तो ऑफकोर्स, सूरज की तीखी और हानिकारक किरणों से आपकी स्किन को बचाना उसका पहला काम है या होना चाहिए! अब आप यह मत सोच लेना कि, सनस्क्रीन से एजिंग रुक जाएगी या सकती है! पता चले, आप महंगे सनस्क्रीन से घर भर लो और दोष मुझे दो। नहीं! एक बार फिर बता दूं, उम्र का बढ़ना और रिंकल्स यानी झुर्रियां आना जीवन की एक सतत और स्वाभाविक प्रकृिया है। यानी नैचुरल, काॅन्सटैंट और एनविएटेबल Enviatable यानी सतत। इसीलिए, जो नैचुरल है उसे रोक तो कोई नहीं सकता, लेकिन हां, सनस्क्रीन लगाने से एजिंग या रिंकल्स की यह प्रक्रिया धीमी जरूर हो सकती है। लिहाजा, सतही यानी सुपरफिशियल स्किन टेंशन्स यानी चिंताओं के लिए सनस्क्रीन, एजिंग क्लाॅक को धीमा करने में मदद कैसे करता है?

#SunscreeenWrinkle

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS