#Mayawati #MayawatiOnBuldozer
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी समेत कई राज्यों में हो रही बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, जहांगीरपुरी सहित देश के अन्य राज्यों में भी अवैध निर्माण की आड़ में जो बुलडोजर चलाये जा रहे हैं जिसमें गरीब लोग भी प्रभावित हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, सरकार को उन अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिये, जिनके भ्रष्टाचार की वजह से अवैध निर्माण हो रहे हैं।