Varuthini Ekadashi 2022 Date: वरूथिनी एकादशी 2022 शुभ मुहूर्त | वरूथिनी एकादशी पूजा विधि | Boldsky

Boldsky 2022-04-25

Views 500

According to Varuthini Ekadashi 2022 Tithi Panchang, the Ekadashi date of Krishna Paksha of Vaishakh month is starting at 01:37 AM on Saturday, 26 April. This date will end on April 27 at 12:47 AM. In such a situation, according to the recognition of Udayatithi, Varuthini Ekadashi fast will be kept on 26 April.is Brahma Yoga till 07.06 pm on this day, after that Indra Yoga will start. Shatabhisha Nakshatra is till 04:56 pm, then East Bhadrapada will take place. Both these Yogas and Nakshatras are auspicious for auspicious works. You can worship Lord Vishnu from early morning on the day of Varuthini Ekadashi.

वरुथिनी एकादशी मुहूर्त (Varuthini Ekadashi 2022 Muhurat) वरुथिनी एकादशी तिथि 25 अप्रैल, सोमवार की रात 01.36 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 26 अप्रैल, मंगलवारकी रात लगभग 12.46 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार एकादशी तिथि का व्रत 26 अप्रैल, मंगलवार के दिन रखा जाना श्रेष्ठ रहेगा। पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 26 अप्रैल दिन शनिवार को 01:37 एएम पर हो रहा है. इस तिथि का समापन 27 अप्रैल को 12:47 एएम पर होगा. ऐसे में उदयातिथि की मान्यता के अनुसार वरुथिनी एकादशी व्रत 26 अप्रैल को रखा जाएगा.इस दिन शाम 07 बजकर 06 मिनट तक ब्रह्म योग है, उसके बाद से इंद्र योग प्रारंभ हो जाएगा. शतभिषा नक्षत्र शाम 04 बजकर 56 मिनट तक है, फिर पूर्व भाद्रपद लगेगा. ये दोनों ही योग और नक्षत्र मांगलिक कार्यों के लिए शुभ हैं. आप वरुथिनी एकादशी के दिन प्रात:काल से भगवान विष्णु की पूजा कर सकते हैं.जो लोग 26 अप्रैल को वरुथिनी एकादशी व्रत रखेंगे, वे अगले दिन 27 अप्रैल को सुबह 06 बजकर 41 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 22 मिनट के बीच पारण करके व्रत को पूरा कर सकते हैं. यह पारण का सही समय है. वीडियो में देखें वरूथिनी एकादशी 2022 शुभ मुहूर्त और वरूथिनी एकादशी पूजा विधि.

#VaruthiniEkadashi2022

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS