शो बिग बॉस (Bigg Boss)से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शहनाज़ गिल (Shehnaz Gill) इन दिनों खबरों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस हाल ही में तनमय भट्ट के शो 'तनमय रिएक्ट्स' में दिखाई दी हैं. शो बिग बॉस से असल माइने में किसी को पहचान मिली है, तो वो हैं एक्ट्रेस शहनाज गिल. उन्होंने शो के माध्यम से अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वो एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स साइन करती जा रही हैं. उनकी सफलता अब किसी दूसरे सदस्य पर निर्भर भी नहीं है. अपने हालही के इंटरव्यू में शहनाज़ गिल ने कई सारी बातों पर अपना रिएक्शन दिया है. लेकिन जो उन्होंने सलमान खान (Salman Khan)पर कहा है, वो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा ?
#SalmanKhan #SHAHRUKHKHAN #BiggBoss #ShehnazGill