#SJaiShankar #JaiShankarModi #ModiCabinet #ForeignMinisterSJaiShankar
एस जयशंकर एक ऐसा नाम जो पीएम मोदी के मंत्रिमंडल का सबसे चर्चित नाम है इन दिनों जय शंकर की चर्चा और तेज है भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर रायसीना डायलॉग में तल्ख़ जवाब दिया जिसके बाद उनका दो टूक अंदाज और भा गया। पीएम मोदी ने जैसा भरोसा एस जयशंकर पर किया था जयशंकर ने उस भरोसे को वैसे ही कायम रखा है । आइये आपको बताते हैं आखिर एस जयंशकर पर इतना भरोसा क्यों करते हैं पीएम मोदी…पहले थोड़ा एस जयशंकर के बारे में आपको बताते हैं फिर पीएम मोदी और एस जयशंकर के साथ की कहानी बताएंगे।