#ShahinBagh #Drugs #NCB
दिल्ली के शाहीन बाग में नार्कोटिक्स विभाग ने छापेमारी में ड्रग्स की एक बड़ी खेप बरामद की है। दिल्ली में ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप मिलने के बाद अधिकारी भी सकते में हैं। एनसीबी चीफ एसएस प्रधान ने ड्रग्स को लेकर कई खुलासे किए हैं।एनसीबी चीफ प्रधान ने बताया कि इसका पूरा एक सिंडिकेट है। ये सिंडिकेट समुद्री और साथ ही भूमि सीमा मार्गों के माध्यम से भारत में माल की तस्करी कर रहे हैं