#Fatehabad #Jam #Protest #HaryanaRoadways #Students
transport system प्रभावित होने से students and their parents ने Friday को गांव नाढोड़ी के पास Bhuna-Hasanga Road Jam कर दिया। प्रदर्शनकारी सुबह 9 बजे से रोड जाम कर के बैठे हुए हैं। पुलिस के अलावा कोई भी रोडवेज या प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। भीषण गर्मी में आक्रोशित छात्रों ने सड़क के बीच टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी है।