NCB को दिल्ली के शाहीन बाग में मिली बड़ी कामयाबी... NCB ने 50 किलों हेरोइन, 40 रिलों गांजा, 30 लाख कैश और एक नोट गिनने वाली मशीन के साथ एक आरोपी को पकड़ा... एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में NCB के महानिदेशक संजय सिंह ने इस बात को कंफर्म करते हुए कहा कि आरोपी ने दवाओं को बैकपैक और जूट के बैग में रखा था, साथ ही FLIPKART और अन्य कंपनियों के पैकेट में लपेटा गया था...