#KashiVishwanathGyanvapiCase #GyanvapiMajzidCase
इलाहाबाद हाई कोर्ट में वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर- ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे पर बृहस्पतिवार को आगे की सुनवाई के दौरान मंदिर की ओर से पेश वकील ने दलील दी कि विवादित संपत्ति वक्फ की संपत्ति नहीं है और वक्फ कानून के प्रावधान यहां लागू नहीं होते। देखिये कब से चल रहा है और क्या है विवाद...