shimla में children को corona vaccine लगाने के प्रति जागरूक करने के लिए Social organizations और स्थानीय councilors आगे आ रहे हैं। कोई घर जाकर तो कोई सोशल मीडिया के जरिये हर नागरिक कोरोना वैक्सीन लगाने का संदेश दे रहे हैं। mc shimla में नाभा वार्ड की पार्षद simmy nanda ने बताया कि सभी बच्चों को vaccine लगवाकर अपने को सुरक्षित करना चाहिए। वाल्मीकि सभा शिमला के पूर्व महासचिव rajpol ने बताया कि सभी अभिभावक निसंकोच होकर अपने बच्चों का vaccination करवाए, ताकि वे नए वेरियंट से सुरक्षित हो सके। लॉरेटो कान्वेंट स्कूल ताराहॉल की चौथी कक्षा की छात्रा हार्दिका कौशल ने बताया कि मैं भी टीका लगाऊंगी।