#EDActionOnJacqueline #JacquelineFernandez # JacquelineSukesh
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं....जैकलीन के खिलाफ ED ने बड़ा एक्शन ले लिया है । अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। दरअसल, ईडी ने जैकलीन की 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपति जब्त की है जिसमें प्रॉपर्टी और तमाम कीमती तोहफे शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ये प्रॉपर्टी और तोहफे उन्हें सुकेश चंद्रशेखर द्वारा दी गई थीं.