अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ (Runway 34) इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार खबरों में बनी हुई है. फिल्म 29 अप्रैल यानि आज रिलीज हो रही है. एक्टर की फिल्म के टिकट की बुकिंग होना भी शुरू हो गई है. फिल्म को टक्कर दने के लिए टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 भी तैयार है. अब सफलता की रेस में कौन आगे निकल पाता है ? ये काफी दिलचस्प होने वाला है. इस फिल्म में अजय के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) हैं.
#AkshayKumarReviews #AjayDevgnRunway34 #NNBollywood #Bollywood #Runway34