#Fatehabad #Dj #Injured
Fatehabad के Village Bighad में DJ बंद करने से गुस्साए कुछ युवकों ने 2 Brothers पर हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई गंभीर Injured हो गए हैं। उन्हें नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां से एक युवक को अग्रोहा रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक घायल रवि और विनोद की बहन की शादी थी।