इंदौर, 2 मई: प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर के बीच जीपीओ चौराहा स्थित पेट्रोल पंप पर अचानक आग लग गई. दरअसल, यह आग उस वक्त लगी जब पेट्रोल पंप पर पेट्रोल से भरा टैंकर खाली किया जा रहा था. आग लगते ही पेट्रोल पंप पर अफरा तफरी मच गई, जहां तुरंत पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने सूझ-बूझ दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया, जिसके बाद इस आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. आग पर जल्द काबू पाने से किसी प्रकार की कोई जान माल की हानि नहीं हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट रहा. इस हादसे की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले ही कर्मचारियों की सूझ-बूझ के चलते इस आग पर काबू पा लिया गया था.