पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने सोमवार को कहा कि राज्यों के वित्त मंत्रियों की समिति कसीनो, रेस कोर्स यानी की घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग सेवाओं पर माल एवं वस्तु कर यानि कि जीएसटी की दर को 28 प्रतिशत तक बढ़ाने सहमति बनाते हैं... उन्होंने कहा जीएसटी की यह दर सकल या शुद्ध मूल्यांकन पर लगाई जाए, .....यह फैसला अधिकारी स्तर पर आगे विचार-विमर्श के बाद किया जाएगा.