#ValadimirPutin #Ukraine #Russia
रूसी राष्ट्रपति कैंसर पीड़ित हैं और जल्द ही उनका ऑपरेशन होना है। इसके चलते उन्होंने यूक्रेन युद्ध की समीक्षा और दिशानिर्देश की जिम्मेदारी अपने पुराने सहयोगी और खुफिया संगठन एफएसबी के पूर्व प्रमुख निकोलाई पत्रुशेव को सौंप दी है। यह दावा रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के खास अफसर ने किया है।