Chandra Grahan 2022 Date: चंद्र ग्रहण वैज्ञानिक और ज्योतिष दोनों ही दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है... ऐसी मान्यता है कि ग्रहण सभी राशि के लोगों को आंशिक या पूर्ण रूप से प्रभावित करता है... 2022 में कुल 4 ग्रहण लगने हैं.... जिनमें 2 सूर्य ग्रहण होंगे तो 2 चंद्र ग्रहण.... 2022 का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लग चुका है तो वहीं अब पहला चंद्र भी लगने जा रहा है.... जो 16 मई को वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima) या बुद्ध पूर्णिमा (Budh Purnima) को लगेगा.... जानिए ये ग्रहण किन 3 राशि वालों की किस्मत खोलेगा...