Tomorrow's day has been the name of Eid for Bollywood stars. On this occasion, the stars shared a lot of photos on their social media. In this episode, Ira Khan, daughter of well-known Bollywood actor Aamir Khan, also shared some of her pictures from the social media handle. On this occasion, her boyfriend and some friends were present with her. Meanwhile, an actor also appeared, whom people had not seen for a long time. And now after watching, you might not even recognize that actor. Because that actor has changed completely from before.
बॉलीवुड के स्टार्स का कल का दिन ईद के नाम रहा है। इस मौके पर स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया पर खूब सारी फोटोज शेयर की थी। इसी कड़ी में बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान ने भी सोशल मीडिया हैंडल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी। इस मौके पर उनके साथ उनका बॉयफ्रेंड और कुछ दोस्त मौजूद थे। इसी बीच एक ऐसा एक्टर भी दिखाई दिया, जिसे लोगों ने काफी दिन से देखा नहीं था। और अब देखने के बाद शायद आप उस एक्टर को पहचान भी न पाए। क्योंकि वो एक्टर पहले से एकदम बदल गया है।
#IraKhan #ImranKhan