Prayagraj Breaking : UP के Prayagraj में एक स्कूल के इस्लामिक टोपी पहनने के फरमान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. हिंदूवादी संगठन इसके विरोध में खुलकर सामने आ गए और CM योगी को भी मामले की शिकायत की है. दरअसल प्रयागराज के झूंसी इलाके में स्थित न्याय नगर पब्लिक स्कूल प्रशासन ( Nyaya Nagar Public School & College, Jhunsi) ने ईद के मौके पर बच्चों को इस्लामिक टोपी पहनने का फरमान दिया था. अब चूंकि स्कूल की प्रिंसिपल मुस्लिम हैं लिहाजा ये मामला और भी सुर्खियों में आ गया. स्कूल को CBSE बोर्ड से मान्यता मिली हुई है.| UP News |