#Delhi #Haryana #Punjab #Police #TajinderBagga #BJP #Aap #ArvindKejriwal #Arrested
Delhi Bjp Leader BJP Tajinder Bagga को Punjab Police ने Arrest कर लिया है। Punjab Cyber Cell की टीम ने शुक्रवार सुबह यह कार्रवाई की। उनके खिलाफ मोहाली साइबर थाने में केस दर्ज है। इधर, Tajinder Bagga को Mohali ले जा रही पंजाब पुलिस की गाड़ी को Haryana Police ने रोक लिया है। जानकारी के मुताबिक, Delhi Police ने पंजाब पुलिस के खिलाफ किडनैपिंग का केस दर्ज किया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस की सूचना पर बग्गा को ले जा रही पंजाब पुलिस की गाड़ी को हरियाणा पुलिस ने रोक लिया।