The low pressure area formed in the Bay of Bengal will turn into a cyclonic storm. This storm has been named Asani. This is the first sea storm to be formed in the pre-monsoon season this year, due to the low pressure area, it is raining heavily in Andaman at this time. But now due to this storm, rain activities will increase in many areas of the country. According to the IMD, the cyclonic storm is moving in a northwest direction at a speed of 16 kmph.
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. इस तूफान को असानी नाम दिया गया है. ये इस साल प्री मानसून सीज़न में बनने वाला पहला समुद्री तूफान , कम दबाव के क्षेत्र के चलते इस वक्त अंडमान में ज़ोरदार बारिश हो रही है. लेकिन अब इस तूफान के चलते बारिश की गतिविधियां देश के कई इलाकों में बढ़ जाएंगी. आईएमडी के मुताबिक असानी चक्रवाती तूफान उत्तर-पश्चिम दिशा में 16 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है।
#CycloneAsani #IMD #Odisha
"Asani cyclonic storm, imd bhubaneshwar, cyclone forecast, weather in odisha, rain in odisha, imd scientist umashankar das, असानी चक्रवाती तूफान, आईएमडी भुवनेश्वर, चक्रवात पूर्वानुमान, ओडिशा में मौसम, ओडिशा में बारिश, Weather alert, imd yellow alert, odisha heavy rain alert, ओडिशा में येलो अलर्ट, भारी बारिश का अलर्ट,Cyclone Asani, heavy rain, bay of bengal, toofan, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़