Apart from being a TV actress, Jannat Zubair is also an internet sensation. You will be surprised to know that Jannat also competes with many big Bollywood celebs in terms of fan following. Jannat has 42 million followers on Instagram. Jannat Zubair is called the social media queen.Fans eagerly wait for every post of Jannat. Videos and photos of the actress are dominated on social media. Now Jannat has made the day of fans by sharing her stunning pool photos.In the new pictures, Jannat is seen in maroon color swimwear. The actress completed her pool look with blues trendy sunglasses. Jannat is posing in full on attitude in the pool.In every picture, the style, style and look of the actress are very attractive to the fans. Seeing Jannat, you can guess how much she is enjoying in the pool.
जन्नत जुबैर टीवी एक्ट्रेस होने के साथ इंटरनेट सेंसेशन भी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि जन्नत फैन फॉलोइंग के मामले में कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स को भी टक्कर देती हैं. जन्नत के इंस्टाग्राम पर 42 मिलियन फॉलअर्स हैं. जन्नत जुबैर को सोशल मीडिया क्वीन कहा जाता है. जन्नत के हर पोस्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के वीडियोज और फोटोज छाए रहते हैं. अब जन्नत ने अपनी स्टनिंग पूल फोटोज शेयर करके फैंस का दिन बना दिया है.नई तस्वीरों में जन्नत मरून कलर के स्विमवियर में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने पूल लुक को ब्लैस ट्रेंडी सनग्लासेस के साथ कंप्लीट किया है. पूल में जन्नत फुल ऑन एटीट्यूड में पोज दे रही हैं.हर तस्वीर में एक्ट्रेस का अंदाज, उनका स्टाइल और लुक फैंस को काफी अट्रैक्टिव लग रहा है. जन्नत को देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पूल में वो कितना ज्यादा एन्जॉय कर रही हैं.एक्ट्रेस की पूल फोटोज पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. जन्नत की फोटोज को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- गॉर्जियस. वहीं, कई यूजर्स हार्ट इमोजी के जरिए एक्ट्रेस पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
#JannatZubairSwimWearViral