सिवनी: दो आदिवासियों की हत्या मामले ने पकड़ा तूल, सड़क पर उतरे आदिवासी संगठन !

The Sootr 2022-05-10

Views 18

Seoni| सिवनी के सिमरिया में दो आदिवासियों की हत्या का मामला दिन व दिन तूल पकड़ता जा रहा है.....सोमवार को आदिवासी संगठनों ने बंद बुलाया.... इस दौरान हजारों की संख्या में आदिवासी संगठन के कार्यकर्ता और जयस के कार्यकर्ता शामिल हुए... इसका सिवनी में बड़ा असर देखा गया....घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है....इससे पहले जब बीजेपी की राज्यसभा सांसद संपतिया उईके सिवनी के कुरई में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं...... तो उनकों विरोध का सामना करना पड़ा......आदिवासियों ने पूछ लिया .... हत्यारों के घर में बुलडोज़र कब चलेगा..... सवाल का जवाब नहीं देने पर सीएम के विरोध के नारे भी लगाए गए.....मामले में राजनीति जमकर हो रही है....प्रदेश की शिवराज सरकार पर कांग्रेस मामले को लेकर हमलावर भी है.....

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS