बवासीर के ऑपरेशन के बाद क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? जानें पूरा डाइट प्लान । Boldsky

Boldsky 2022-05-10

Views 9

Hemorrhoids are a common problem nowadays. Every person has to deal with piles at some point in their life. In the case of piles, there is severe pain and bleeding during bowel movements. Hemorrhoids are swollen veins in the lower-anus and rectum. This inflammation can also cause inflammation of other tissues. These can cause discomfort to the person. In most cases, the problem of piles is cured by making lifestyle and dietary changes, but in some cases, surgery is needed to fix it. When hemorrhoids cause unbearable pain, making bowel movements more difficult, then an operation is advised. is needed. During this you should eat light food. Heavy, fried food should be avoided. So let's know what to eat and what not after the operation of piles.

बवासीर आजकल की एक सामान्य समस्या है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में कभी न कभी बवासीर से जूझना पड़ता है। बवासीर की स्थिति में मल त्याग के दौरान तेज दर्द और रक्तस्त्राव होता है। बवासीर निचले गुदा और मलाशय में सूजी हुई नसें होती हैं। यह सूजन अन्य ऊतकों की सूजन का भी कारण बन सकती है। ये व्यक्ति में असुविधा पैदा कर सकते हैं। अधिकतर मामलों में बवासीर की समस्या जीवनशैली और खान-पान में बदलाव करके ठीक हो जाती है, लेकिन कुछ मामलों में इसे ठीक करने के लिए ऑपरेशन की जरूरत पड़ती है। जब बवासीर असहनीय दर्द, मल त्याग को अधिक कठिन बना देता है, तो इस स्थिति में ऑपरेशन की सलाह दी जाती है।अगर आपका भी हाल ही में बवासीर का ऑपरेशन हुआ है, तो आपको इस दौरान अपने खान-पान का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। इस दौरान आपको हल्का भोजन करना चाहिए। हैवी, तला खाने से परहेज करना चाहिए। तो चलिए जानते है बवासीर के ऑपरेशन के बाद क्या खाना चाहिए और क्या नहीं-

#PilesOperation

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS