Dancer Sapna Chaudhary Gets Interim Bail By Lucknow Court| मास्क लगाकर कोर्ट में पेश हुईं सपना चौधरी

Amar Ujala 2022-05-11

Views 3

#SapnaChaudhary #InterimBail #LucknowCourt
Dance Event के आयोजन के नाम पर Ticket बेचकर audience से लाखों रुपए इकट्ठा करने के बाद कार्यक्रम न कर दर्शकों का पैसा हड़प लेने के मामले में मशहूर Sapna Chaudhary को मंगलवार को सशर्त अंतरिम जमानत पर कोर्ट ने रिहा कर दिया है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी ने सपना चौधरी को 20-20 हजार की दो जमानतें और व्यक्तिगत मुचलका दाखिल करने पर 25 मई तक रिहा करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने अपने जमानत आदेश में कहा कि सपना हर तारीख पर कोर्ट में हाजिर होंगी, साथ ही वह अपने जमानतदारों और अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराएंगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS