#Palwal #PowerWireBroke #YouthDies #BurntAlive
Palwal में Bike पर घर से Office के लिए निकला एक Young Man रास्ते में Electric High Tension Wire की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही death हो गई। घटना के बाद ग्रामीण भड़क गए। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने मृतक का शव भी नहीं उठाने दिया। कहा जा रहा है जिन बिजली तारों से हादसा हुआ है, वे कई दिन से काफी नीचे लटके थे और आज टूट कर गिर गया। ग्रामीण बिजली निगम और प्रशासन के अधिकारियों से पूरे मामले में जवाब मांग रहे हैं।