#Karnal #Loot #Sbi #Atm
Karnal में Namaste Chowk के पास लगे Sbi Bank की ATM को Miscreants अलसुबह उखाड़ कर ले गए। बदमाशों ने वारदात से पहले सीसीटीवी कैमरों की डायरेक्शन को चेंज किया था। कैमरों पर स्प्रे भी मारा था। वारदात बुधवार सुबह 3 से 4 बजे की बीच की बताई जा रही है। वहीं एटीएम में लाखों रुपए कैश भी था। वारदात की जानकारी सुबह बैंक कर्मियों को डयूटी पर आने के बाद लगी। इसके बाद आला अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी।