पटना, 11 मई 2022। बिहार में अपराध बढ़ने के साथ जेल से क़ैदी फ़रार होने की घटना भी आम बात हो गई है। ऐसा ही मामला पूर्णिया बाल गृह से भी सामने आया है, जहां बाल क़ैदियों ने चौकीदार को बंदी बना दिया और वहां से फ़रार हो गए। हालांकि कटिहार पुलिस ने बालगृह से फरार 10 क़ैदियों को बरामद कर लिया है। कटिहार पुलिस ने महज़ चंद घंटों में ही पूर्णिया प्रमंडल स्थित बालगृह से फरार जघन्य अपराध कांड के अभियुक्तों बरामद कर लिया है। बरामद किए गए 10 बाल क़ैदियों में से तीन बाल क़ैदी कटिहार जिले का ही है।