चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को लेकर अटकलों का बाजार गर्म रहा है। कांग्रेस में जाने की अटकलों पर विराम लगने के बाद एक बार फिर इस बात को लेकर सियासी गलियारे में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि चुनावी रणनीतिकार बिहार की राजनीति में सक्रिय हो सकते हैं और जल्द ही अपना राजनीतिक दल खड़ा सकते हैं। हालांकि, प्रशांत के राजनीति में उतरने के संकतों पर तमाम राजनीतिक दलों ने प्रतिक्रिया देते हुए उनको कमतर बताने की कोशिश की है। इस बीच, पूर्व सांसद पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर के आने को अच्छा संकेत बताया है और साथ ही दावा किया कि लालू परिवार कन्हैया कुमार और प्रशांत किशोर से डरता है।