UP DGP Removed: यूपी की योगी सरकार (CM Yogi) ने एक कड़ा कदम उठाते हुए सूबे के डीजीपी मुकुल गोयल (DGP Mukul Goel) को उनके पद से हटाकर डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेज दिया है। इसके पहले 1996 में जब यूपी के तत्कालीन डीजीपी प्रकाश सिंह (Prakash Singh) को कार्यकाल पूरा होने के पहले डीजी होमगार्ड के पद पर भेजा गया था, तब मामला कोर्ट में पहुंचा था और अदालत ने पुलिस महानिदेशक (Director General of Police) की नियुक्ति, कार्यकाल और उन्हें हटाने की प्रक्रिया तय की थी...2018 में जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के डीजीपी एस.पी.वैद्य (S P Vadya) को समय पूर्व हटाने के वक्त भी ये प्रक्रिया चर्चा में आई थी...जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में आइये जानते हैं कि आखिर किसी प्रदेश के पुलिस प्रमुख को रख ने और हटाने की तय कानूनी प्रक्रिया क्या है...