यूपी से लेकर जम्मू-कश्मीर तक वक्त से पहले डीजीपी को हटाने के किस्से, क्या है नियुक्ति की प्रक्रिया

Jansatta 2022-05-12

Views 693

UP DGP Removed: यूपी की योगी सरकार (CM Yogi) ने एक कड़ा कदम उठाते हुए सूबे के डीजीपी मुकुल गोयल (DGP Mukul Goel) को उनके पद से हटाकर डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेज दिया है। इसके पहले 1996 में जब यूपी के तत्कालीन डीजीपी प्रकाश सिंह (Prakash Singh) को कार्यकाल पूरा होने के पहले डीजी होमगार्ड के पद पर भेजा गया था, तब मामला कोर्ट में पहुंचा था और अदालत ने पुलिस महानिदेशक (Director General of Police) की नियुक्ति, कार्यकाल और उन्हें हटाने की प्रक्रिया तय की थी...2018 में जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के डीजीपी एस.पी.वैद्य (S P Vadya) को समय पूर्व हटाने के वक्त भी ये प्रक्रिया चर्चा में आई थी...जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में आइये जानते हैं कि आखिर किसी प्रदेश के पुलिस प्रमुख को रख ने और हटाने की तय कानूनी प्रक्रिया क्या है...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS