बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो के चलते सुर्खियां बटोर लेती हैं. जिन पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं. इसी तरह एक्ट्रेस ने बीते दिनों अपने 25वें जन्मदिन (Ira Khan 25th birthday) पर कुछ तस्वीरें शेयर की. लेकिन उन तस्वीरों पर बवाल मच गया. लोगों ने इरा को बुरी तरह ट्रोल (Ira Khan gets trolled) करना शुरू कर दिया. जिसकी वजह थी पिता के सामने बिकिनी में दिखना. जिसके चलते सोशल मीडिया यूजर्स ने इरा को आड़े हाथों ले लिया है. साथ ही तरह-तरह की सलाह भी दे रहे हैं. इस बीच हाल ही में सोना महापात्रा ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. जिसके बाद कई लोग इरा के सपोर्ट में उतर रहे हैं.
#SonaMohapatra #IraKhan #AamirKhan #IraKhanBirthday