#Corona #NorthKorea #Omicron
कोरोना के कहर से अबतक अछूता देश उत्तर कोरिया भी अब इसकी चपेट में आ गया है। शुक्रवार तड़के एएफपी न्यूज एजेंसी ने राज्य मीडिया के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया में कोविड-19 के कारण 'बुखार' से छह लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 1,87,000 लोगों में बुखार के लक्षण पाए जाने के बाद एकांतवास में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है।इससे पहले गुरुवार को उत्तर कोरिया में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट का पहला मामला सामने आने की खबर सामने आई थी। इसके बाद उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जाेंग उन ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया था।