आईआईटी मंडी के एक्सपेक्टो 2022 टेकफेस्ट का तीसरा दिन ऊर्जा और उत्साह से भरा रहा। रविवार को मेट्रो इन हिल्स थीम पर आयोजित कार्यक्रम में भावी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने यूरोप की तर्ज पर भारत के हिमालयी क्षेत्रों में मेट्रो रेल दौड़ाने के मजबूत इरादे जाहिर किए। यदि इस तकनीकी सोच में हकीकत के रंग भरे गए तो यह हिमाचल समेत अन्य पहाड़ी राज्यों में यातायात के लिए क्रांतिकारी कदम होगा। अमर उजाला इस एक्सपेक्टो टेकफेस्ट में मीडिया पार्टनर है।